Search

महिलाएं पुरुषों से ज्यादा क्षमतावान, घर में हम उनके साथ गुलामों की तरह व्यवहार करते हैं….ऐसा ना करें : भागवत

NewDelhi : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुखिया मोहन भागवत ने नागपुर में संघ परिवार की महिला विंग राष्ट्रीय सेविका समिति के कार्यक्रम में कहा कि हमें महिलाओं का सशक्तीकरण घर से करना चाहिए. भागवत ने कहा, महिलाओं को समाज में उनका सही अधिकार मिलना चाहिए. कहा कि महिला-पुरुष के बीच भेदभाव को खत्म करने की जरूरत है. सभी को एक-दूसरे की क्षमता का सम्मान करना चाहिए. मोहन भागवत ने बुधवार को एक किताब के विमोचन के दौरान यह बात कही. इसे भी पढ़ें :  डोलो-650">https://lagatar.in/dolo-650-maker-company-distributed-gifts-worth-1000-crores-justice-dy-chandrachud-said-i-was-also-asked-to-take/">डोलो-650

बनाने वाली दवा कंपनी ने 1,000 करोड़ के गिफ्ट बांटे! जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, मुझे भी लेने को कहा गया था, केंद्र से जवाब मांगा

महिलाओं का मार्गदर्शन पुरुषों के बस की बात नहीं है

उन्होंने कहा कि महिलाओं को जगत जननी माना जाता है. लेकिन घर में हम उनके साथ गुलामों की तरह व्यवहार करते हैं. इससे हमें निकलना होगा. भागवत ने महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव पर अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें सशक्त करने पर जोर दिया. महिलाएं पुरुषों से ज्यादा क्षमतावान हैं. इसलिए उन्हें किसी के मार्गदर्शन की जरूरत नहीं है. महिलाओं का मार्गदर्शन पुरुषों के बस की बात नहीं है. भागवत ने पुरुषों से पुरानी मानसिकता छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि हमने महिलाओं को लंबे समय तक सीमित दायरे में रखा. अब उन्हें चमकने देना चाहिए और सशक्त बनाना चाहिए. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/cbi-raids-delhi-deputy-cm-manish-sisodias-house-kejriwal-said-welcome-cbi-will-give-full-cooperation/">दिल्ली

के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर CBI का छापा, केजरीवाल ने कहा – सीबीआई का स्वागत, करेंगे पूरा सहयोग

पीएम मोदी ने भी पीड़ा जाहिर की थी

जान लें कि लाल किले से भाषण देते हुए पीएम मोदी ने कहा था, मैं एक पीड़ा जाहिर करना चाहता हूं. मैं जानता हूं कि शायद ये लाल किले का विषय नहीं हो सकता. मेरे भीतर का दर्द कहां कहूं. वो है किसी न किसी कारण से हमारे अंदर एक ऐसी विकृति आयी है, हमारी बोल चाल, हमारे शब्दों में.. हम नारी का अपमान करते हैं. क्या हम स्वभाव से, संस्कार से रोजमर्रा की जिंदगी में नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति का संकल्प ले सकते हैं. नारी का गौरव राष्ट्र के सपने पूरे करने में बहुत बड़ी पूंजी बनने वाला है. ये सामर्थ्य मैं देख रहा हूं. इसे भी पढ़ें : नीति">https://lagatar.in/niti-aayog-asked-departmental-officers-to-take-approval-before-publishing-any-article-in-the-media/">नीति

आयोग ने विभागीय अधिकारियों से किसी भी आर्टिकल को मीडिया में पब्लिश करवाने के पहले अप्रूवल लेने को कहा
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp