Search

नारी सशक्तिकरण के लिए घर से शुरुआत करनी चाहिएः श्रीराम समद

Ranchi: गोस्सनर महाविद्यालय में साइबर सिक्योरिटी और महिला सुरक्षा पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीराम समद और विशिष्ट अतिथि संगीता समद शामिल हुए. प्रो आशा रानी केरकेट्टा बाइबल पाठ की. आरम्भिक प्रार्थना की अगुवाई डॉ सलमा केरकेट्टा ने किया. प्रो मीना सुरीन के समूह ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए. महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ ज्योति टोप्पो ने स्वागत अभिभाषण दिए. प्रो इंचार्ज प्रो इलानी पूर्ति और डॉ ज्योति टोप्पो ने अतिथियो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीराम समद ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए घर से शुरुआत करनी चाहिए. महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सभी को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने चाहिए. यौन शोषण, घरेलू अपराध, साइबर अपराध के बारे विस्तार से जानकारी दिए. उन्होंने भारतीय न्याय संहिता चैप्टर 5 के सेक्शन 63 से 99 में मौजूद महिलाओं और बच्चों के लिए बनाई गई सुरक्षा की बातों को भी बतलाई. महिलाओं के लिए बनाई गई 181 महिला हेल्प लाइन नंबर की जानकारी दी गई. मौके पर महिला प्रकोष्ठ की सचिव डॉ ईवा हंसदक, प्रो सलमा केरकेट्टा, प्रो प्रियंका सोरेन, डॉ पी के गुप्ता, प्रो विनय जॉन, डॉ अंजू खेस, डॉ बलबीर केरकेट्टा, डॉ बिंदु सोरेंग, प्रो डिंपल मिंज, प्रो महिमा गोल्डेन बिलुंग समेत अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/delhis-rekha-government-approved-the-mahila-samman-yojana-rs-2500-will-be-given-per-month-there-are-some-conditions-too/">दिल्ली

की रेखा सरकार ने महिला सम्मान योजना को मंजूरी दी, मिलेंगे 2,500 रुपये प्रति माह, कुछ शर्तें भी हैं
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Follow us on WhatsApp