Search

महिलाओं का सफर होगा सुरक्षित, बिहार के 6 शहरों में पिंक बस सेवा शुरू

Patna :  बिहार सरकार ने महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर पिंक बस सेवा की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  पटना में इस योजना का शुभारंभ किया. 20 पिंक बसें पटना समेत छह शहरों में चलेंगी. इस पहल का मकसद  महिलाओं को सुरक्षित, आरामदायक और सम्मानजनक यात्रा देना है. https://twitter.com/ians_india/status/1923281410242019436

महिलाओं के लिए आरक्षित, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था पिंक बस में सिर्फ महिलाएं सफर कर सकेंगी. इसमें महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है. सभी बस में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं, ताकि महिलाएं सफर के दौरान सुरक्षित महसूस करें. इसे भी पढ़ें : दीपिका">https://lagatar.in/dipika-kakar-has-a-tumor-the-size-of-a-tennis-ball-in-her-liver-her-husband-gave-the-information/">दीपिका

कक्कड़ के लिवर में टेनिस बॉल के बराबर ट्यूमर, पति ने दी जानकारी
जल्द होंगी महिला ड्राइवर और कंडक्टर की नियुक्ति परिवहन मंत्री शीला मंडल ने जानकारी दी कि राज्य सरकार जल्द ही महिला ड्राइवर और कंडक्टरों की भी नियुक्ति करेगी, जिससे महिलाओं को रोजगार के नये अवसर भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के लिए एक संरक्षक की भूमिका निभा रहे हैं. यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी. इसे भी पढ़ें : भुज">https://lagatar.in/rajnath-said-at-bhuj-air-force-station-the-enemy-was-finished-in-23-minutes/">भुज

एयर फोर्स स्टेशन में बोले राजनाथ, 23 मिनट में दुश्मन को निपटा दिया
ब्लू बस सेवा से आम यात्रियों को राहत इसके साथ ही सरकार ने ब्लू बस सेवा की भी शुरुआत की है, जो आम जनता के लिए है. ब्लू बस पूरे राज्य में संचालित की जायेगी. इसका उद्देश्य सस्ती, सुलभ और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करना है. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय">https://lagatar.in/national-dengue-day-today-take-measures-now-to-avoid-the-disease/">राष्ट्रीय

डेंगू दिवस : अभी से कर लें उपाय, वरना हो जायेंगे शिकार
Follow us on WhatsApp