Ranchi : महिला विकास मंच की
8वीं वर्षगांठ शनिवार को होटल
मेंपल वुड में
मनायी गयी. मौके पर साहसिक कार्य
करनेवाली महिलाओं को सम्मानित किया
गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि समाज में महिलाओं को
उत्पीड़न से बचाना
है. उनको बराबरी का हक देना
है. रोजगार से
जोड़ना है. हमारे समाज में आज भी महिलाओं को उनका हक नहीं मिल पा रहा
है. महिलाओं पर
उत्पीड़न के मामले बढ़ते जा रहे
हैं. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा महिलाओं के लिए किये जा रहे काम सराहनीय
हैं. महिला विकास मंच समाज में
पीड़ित और आर्थिक व सामाजिक रूप से
पिछड़ी महिलाओं के लिए काम करता
है. कार्यक्रम में वैसी महिलाओं को बुलाया गया था, जिन्होंने साहसिक कार्य किये
हैं. इन महिलाओं ने अपनी कहानी अन्य महिलाओं के साथ साझा की.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/whatsapp-image-2023_01_07-at-18.22.19_37.jpg"
alt="" width="1600" height="1200" />
महिलाओं को स्व-रोजगार के लिए प्रेरित करता है मंच
कार्यक्रम में मौजूद संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना
मालवी ने बताया कि महिला विकास मंच से पूरे देश की महिलाएं
जुड़ी हुई
हैं. मंच का मकसद महिलाओं को स्वावलंबी बनाना
है. हम महिलाओं को स्व-रोजगार देने के लिए सिलाई, कढ़ाई, व्यापार के लिए फिमेल
हाइजिन प्रोडक्ट, कंप्यूटर शिक्षा आदि मुहैया कराते हैं, ताकि किसी भी महिला को किसी भी प्रकार का
उत्पीड़न न सहना
पड़े और वे स्वावलंबी बन
सकें. इसे भी पढ़ें – डोरंडा">https://lagatar.in/formation-of-new-committee-of-ajsu-in-doranda-college/">डोरंडा
कॉलेज में आजसू की नई कमेटी का गठन, बीएस महतो बने अध्यक्ष [wpse_comments_template]
Leave a Comment