Search

स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने गांवों को बनायें रोजगार का केंद्र : अर्जुन मुंडा

Khunti: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  आज खूंटी के बिरसा मुंडा कॉलेज में आयोजित महिला स्वयं सहायता सम्मेलन में एसएचजी की 25 हजार महिलाओं के साथ संवाद करेंगी. राष्ट्रपति मंच पर पहुंच चुकी हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि महिलाएं सशक्त हों, यह मोदी सरकार की मंशा है. बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ के मूल मंत्र के साथ काम हो रहा है.  सुदूर गांवों में रहने वाली महिलाओं को रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों से जोड़ने का काम चल रहा है.

खूंटी जिले के 254 गांव आदर्श ग्राम योजना में शामिल

अर्जुन मुंडा ने कहा कि हमने खूंटी जिले के 254 गांवों को आदर्श ग्राम योजना में शामिल किया है.  केंद्र सरकार ने फॉरेस्ट राइट एक्ट के जरिये वनों के संरक्षण की जिम्मेदारी गांवों को दी है.  सरकार की योजनाएं तब सार्थक होंगी जब जनजातियों के बच्चे भी ट्रिपल आईटी में पढ़ेंगे.  जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी की समस्याएं अधिक है. 7 करोड़ लोगों का डाटा बनाने का काम खूंटी से शुरू हुआ है.

राज्य में 70 एकलव्य मॉडल स्कूल बन रहे हैं

पूरे देश में यह कार्यक्रम मूर्त रूप से रहा है. राज्य में 70 एकलव्य मॉडल स्कूल बन रहे हैं. जनजातीय बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी.  जब हम बुनियाद को मजबूत करेंगे तभी घर मजबूत होगा.  उन्होंने अपील की कि महिलाएं अपने गांवों को रोजगार का केंद्र बनायें. राज्य और केंद्र की संस्थाओं का काम गांवों को मजबूत करना है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp