Search

भागलपुर में पुलिस टीम पर महिलाओं ने की पत्थरबाजी, ये थी वजह

Bhagalpur : बिहार पुलिस पर इन दिनों हमला बहुत आम हो गया है. चाहे पुलिस किसी छापेमारी के लिए जाए या किसी अपराधी को अरेस्ट करने. उन इलाके के लोग पुलिस टीम पर हमला कर उन्हें घायल कर दे रहे हैं. ताजा मामला भागलपुर के नाथनगर का है. जहां रविवार देर शाम अवैध शराब की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम पासी टोला पहुंची. लेकिन वहां पुलिस के पहुंचते ही महिलाओं ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस पत्थरबाजी में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. जबकि करीब 6 पुलिसवालों को हल्की चोट आयी है. दरअसल ललमटिया पुलिस ने एक तस्कर के घर से 20 लीटर देसी शराब बरामद की और उसे गिरफ्तार करने लगी. तभी आसपास के घरों की महिलाओं ने पुलिस टीम पर पत्थबाजी शुरू कर दी. पुलिस टीम पर पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही देर रात डीएसपी 2 राकेश कुमार के साथ नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह पहुंचे. साथ ही मौके पर ललमटिया थानाध्यक्ष भारी संख्या में पुलिसबल के साथ पासी टोला पहुंचे. वहां से पुलिस की टीम ने करीब 10 महिला व पुरुष को हिरासत में लिया, फिर उन्हें थाना ले जाया गया. जहां उनसे देर रात तक पूछताछ की गयी. हालांकि पासी टोला में ये कोई पहला या नया मामला नहीं था. वहां से पहले भी अवैध शराब की बरामदगी की जा चुकी है. पत्थरबाजी की घटना पर डीएसपी 2 राकेश कुमार ने बताया कि पासी टोला में शराब की सूचना पाकर नाथनगर पुलिस बरामदगी के लिए पहुंची थी. लेकिन टीम के पहुंचते ही शराब तस्करों ने टीम पर पत्थर से हमला कर दिया. बताया कि इस घटना में शामिल 10 लोग हिरासत में लिए गए हैं. बाकि अन्य की पहचान जल्दी ही करके आगे की कार्रवाई की आएगी. इसे भी पढ़ें - नीतीश">https://lagatar.in/nitish-governments-gift-to-farmers-launch-of-many-schemes-including-bihar-krishi-app/">नीतीश

सरकार की किसानों को सौगात, ‘बिहार कृषि’ ऐप सहित कई योजनाओं का शुभारंभ
   
Follow us on WhatsApp