Search

रैफ की 106वीं बटालियन परिसर में महिलाओं ने लगाए फलदार और औषधीय पौधे

Jamshedpur : सुंदरनगर स्थित रैफ की 106वीं बटालियन के कैम्प परिसर में मंगलवार को पौधरोपण किया गया. यह कार्यक्रम भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट 2.0 आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया गया. पौधरोपण कार्यक्रम कावा की क्षेत्रीय अध्यक्ष बबीता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई. कैम्प परिसर में रहने वाली महिलाएं और महिला कर्मियों ने पौधरोपण में हिस्सा लिया. [caption id="attachment_161621" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/RAF-CYCLE-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> खुद को स्वस्थ रखने के लिए साइकिल रैली में भाग लेती महिलाएं.[/caption] इसे भी पढ़ें : केयू">https://lagatar.in/ku-in-lbsm-college-the-non-teaching-staff-will-be-reinstated-on-22-vacant-posts-in-class-iii-and-16-in-class-iv/">केयू

: एलबीएसएम कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारी के तृतीय वर्ग में 22 व चतुर्थ वर्ग में 16 रिक्त पदों पर होगी बहाली
प्रदूषण से बचाव के लिए पौधे लगाए गए. महिलाओं ने फलदार पौधे और औषधीय पौधे लगाए. खुद को स्वस्थ रखने के लिए महिलाओं के लिए साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के बाद बबीता सिंह ने सभी महिलाओं को स्वस्थ रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि व्यायाम और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और खुद को स्वस्थ रखें. पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहें. अपने आस-पास अधिक से अधिक पौधे लगाएं, ताकि आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह सके. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp