Search

एडवा के बैनर तले 11 सूत्री मांगों को लेकर महिलाओं ने दिया धरना

Dhanbad: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) के बैनर तले महिलाओं ने धरना दिया. महिलाओं ने 11 सूत्री मांग को लेकर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एदिवसीय धरना दिया. इसे भी पढ़ें: JNU">https://lagatar.in/jnu-sedition-case-8-other-accused-including-kanhaiya-kumar-appeared-in-patiala-court-got-bail/37696/">JNU

Sedition Case: पटियाला कोर्ट में कन्हैया कुमार समेत 8 अन्य आरोपी हुए पेश,मिला बेल

पेट्रोल-डीजल और गैस में हो रही वृद्धि पर रोक लगाई जाए

  • धरना पर बैठी महिलाओं की मांग है कि पेट्रोल-डीजल और गैस में लगातार हो रही वृद्धि पर रोक लगाई जाए. साथ ही महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने वाला आम बजट वापस लिया जाए.
  • अविलंब महिला आरक्षण बिल राज्यसभा और लोकसभा में पास करायी जाए.
  • महिलाओं को समान काम का समान वेतन दिया जाए.
  • 498 A कानून को सख्ती से लागू करने का प्रावधान किया जाए.
  • बलात्कार, दहेज हत्या, कन्या हत्या इत्यादि मामले पर फास्ट ट्रेक कोर्ट में विचार कर अविलंब सजा देने का प्रावधान किया जाए.
  • सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण देनें का प्रावधान किया जाए.
  • मनरेगा तथा शहरी रोजगार योजना के तह़त महिलाओं को रोजगार देने का प्रबंध किया जाए.
  • कृषि क्षेत्र में किसान विरोधी तीन काला कानून निरस्त किया जाए तथा विद्युत संशोधन बिल 2020 को वापस लिया जाए.

गरीबों में मुफ्त अनाज वितरण किया जाए

  • सार्वजनिक प्रतिष्ठान जैसे कोयला, रेल, बैंक, जीवन बीमा को निजीकरण पर रोक लगाई जाए.
  • साथ ही 44 श्रम कानून के बदले में श्रमिकों को गुलाम बनाने वाली संहिता कानून पर रोक लगाई जाए.
  • हर गरीब परिवार को खाने के लिए मुफ्त अनाज का वितरण किया जाए.
इसे भी पढ़ें: विधानसभा">https://lagatar.in/hemant-said-1-lakh-to-dependent-of-deceased-in-a-road-accident-local-will-get-75-percent-reservation-in-industry/37699/">विधानसभा

में बोले हेमंत – सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को 1 लाख, स्थानीय को उद्योग में 75 फीसदी मिलेगा आरक्षण

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp