Search

श्री राधा- कृष्ण मंदिर में महिलाओं ने भजन-कीर्तन व हनुमान चालीसा का पाठ किया

Ranchi: श्री राधा- कृष्ण मंदिर, पुंदाग स्थित मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी. ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि महिला मंडल ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए और हनुमान चालीसा का पाठ किया. पुजारी अरविंद पांडे ने विधि-विधान से पूजा अर्चना की. राधा-कृष्ण को भोग अर्पित किया गया और भक्तों के बीच प्रसाद वितरण हुआ.सेवा धाम के सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम में रह रहे मंदबुद्धि, बेसहारा और दीनबंधु प्रभु जी और उनकी सेवा करने वाले साथियों को भोजन कराया गया. मंदिर के शीश महल में विराजमान भगवान श्री राधा- कृष्ण, श्रीमद्भागवत गीता ग्रंथ, भगवान के वस्त्र, मोर मुकुट और मुरली की पूजा अर्चना की गई.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp