Koderma: झुमरीतिलैया के शिव वाटिका में महिलाओं के साथ विचार विमर्श एवं वाद संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव शामिल हुईं. मंच संचालन रंजीता सेठ ने किया. नीरा यादव को प्रेरणा शाखा की महिलाओं ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. काली मंडा की अध्यक्ष सरोजनी सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने आशीर्वाद के रूप में माता रानी का चुनरी विधायक को ओढ़ाया. नीरा यादव ने कहा कि हम सभी गौरवान्वित हैं, क्योंकि कोडरमा लोकसभा में मतदान करने में पुरुषों से अव्वल रही हैं. कोडरमा में महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रयोजनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना, सामाजिक कार्यों में जागरूक रहना, अपने क्षेत्रों में अधिकतम वोट करना और झारखंड में सबसे अधिक अंतर के मत से अन्नपूर्णा देवी जी का जीत दर्ज कराना यह नारी शक्ति की उन्नति को दर्शाता है. कोडरमा में महिलाओं की अधिकतम भागीदारी को देखते हुए केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व ने भी अपने मंत्रिमंडल में महिला एवं बाल विकास विभाग का अहम विभाग कोडरमा सांसद को सौंपा. महिला खुद से कैसे सशक्त बने इसके लिए नीरा यादव ने कई चल रही सरकारी योजनाओं के टिप्स दिए. उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महिला स्वरोजगार योजना, मुद्रा लोन योजना, विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री समर्थ योजना जैसी कई योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार कर आगे बढ़ने को प्रेरित किया.
महिलाओं ने की कार्यक्रम सराहना
उपस्थित महिलाएं भी अपने शहर के इर्द गिर्द की कई समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा. जिसे विधायक ने हल करने का आश्वासन दिया. महिलाओं ने आयोजित इस कार्यक्रम को सराहा और विधायक से आग्रह किया कि अगली बार इसे थोड़ा वृहत रूप देते हुए बराबर करें. ऐसे कार्यक्रमों से हम सभी को प्रेरणा मिलती रहेगी. इस आयोजन में महिलाएं काफी उत्साहित दिखीं. कार्यक्रम में प्रेरणा शाखा की सारिका लड्डा, काली मंडा समिति अध्यक्ष सरोजिनी सिंह, इनर व्हील की पूर्व अध्यक्ष माला दारूका, गांधी स्कूल प्राचार्य निशा भारद्वाज, योगा प्रशिक्षिका सीमा वर्णवाल, डीपीएस स्कूल प्राचार्य सुनिता पांडे, भारतीय विकास परिषद की प्रांतीय संयोजिका जूही दास गुप्ता, माहुरी समाज की अध्यक्ष ललिता भदानी, मधु सिंह, रंजु कुमारी,जयंती सिंह, श्रुति भदानी, सुनीति सेठ, सुनीता लाल, पूनम वर्णवाल, इंदु जायसवाल, विरण चुल्लू, प्रियंका बाजपेई, भारती जी, ज्योति पुजारा, सरिता विजय, दीपाली भदानी, अनामिका भदानी, रेशमा भदानी, नेहा लोहनी, सालू चौधरी, नेहा हिसारिया, रागिनी बड़गवे, अलका बडगवे, ममता बडगवे, नीलम महर्षि, नीलम भदानी आदि महिलाएं उपस्थित थी.
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग: 700 ग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
Leave a Reply