में हंगामे का सोमवार, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग को लेकर सरकार होश में आओ के नारे लगे
महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी
इस मौके पर अधिकारियों ने सेंटर के उद्देश्यों पर जानकारी दी. कहा कि वन स्टॉप सेंटर ने सभी को जागरूक करने का काम किया. इस सेंटर द्वारा महिला हिंसा मामलों में पीड़िता को एक ही जगह मनोवैज्ञानिक, चिकित्सीय और कानूनी सलाह दी जाती है. कहा कि जिले में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए वन स्टॉप सेंटर को शुरू किया जा रहा है. देखें वीडियो-मिलेगी कानूनी सहायता
सेंटर द्वारा किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता दी जायेगी. साथ ही पुलिस सहायता, 5 दिन का अस्थाई आश्रय एवं रहना खाना निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. उन्हें जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम किया गया है. ताकि पीड़ित महिलाओं की मदद की जा सके. इसे भी पढ़ें-HCL">https://lagatar.in/hcl-recruitment-for-the-post-of-assistant-foreman-and-mining-vacancysoon-apply/34980/">HCLने असिस्टेंट फोरमैन और माइनिंग मेट के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन कहा कि उनके लिए सेंटर में 122 अधिवक्ता हैं. वे बिना फीस लिए महिलाओं का पक्ष रखेंगे. जाहिर है जब पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता मिलेगी तो वे आगे आयेंगी. उनका मनोबल बढ़ेगा. इसे भी पढ़ें- CJI">https://lagatar.in/cji-said-court-respects-women-wrong-reporting-has-been-done/35082/">CJI
ने कहा, रेप पीड़िता से शादी के लिए नहीं कहा, महिलाओं का सम्मान करता है कोर्ट, गलत रिपोर्टिंग की गयी है

Leave a Comment