Ranchi: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) द्वारा झारखंड के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों की राष्ट्रीय लोक अदालत का शनिवार को सिविल कोर्ट, रांची में वर्चुअल उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं कार्यकारी अध्यक्ष, झालसा, माननीय न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उनके साथ रांची के न्यायायुक्त, जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. उपायुक्त ने कहा कि लोक अदालतें न्याय प्रणाली में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. इससे आम लोगों को त्वरित एवं सुलभ न्याय मिलता है. उन्होंने महिलाओं के अधिकारों एवं न्यायिक सहायता को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया. लोक अदालत में लंबित एवं पूर्व-लंबित मामलों का त्वरित निपटारा होता है. इस अदालत में समझौते के आधार पर समाधान किया जाता है, जिससे विवादग्रस्त पक्षों को समय और धन की बचत होती है. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/delhis-rekha-government-approved-the-mahila-samman-yojana-rs-2500-will-be-given-per-month-there-are-some-conditions-too/">दिल्ली
की रेखा सरकार ने महिला सम्मान योजना को मंजूरी दी, मिलेंगे 2,500 रुपये प्रति माह, कुछ शर्तें भी हैं हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
न्यायिक जागरूकता से सशक्त होंगी महिलाएं: डीसी रांची

Leave a Comment