Search

भीषण गर्मी में पानी की किल्लत पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, चक्रधरपुर में NH-75 किया जाम

Chakradharpur (Shambhu Kumar) :  चक्रधरपुर में भीषण गर्मी के बीच पानी की आपूर्ति में नगर परिषद की लापरवाही से नाराज महिलाओं का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. इसको लेकर शहर की पुरानी रांची रोड व आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं ने चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय के सामने रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-75ई) को जाम कर दिया. प्रदर्शन के दौरान नाराज महिलाओं ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने नगर परिषद होश में आओ, राहुल यादव मुर्दाबाद जैसे नारे लगाकर प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर की. इधर एमएच 75 जाम होने से करीब डेढ़ घंटे तक यहां यातायात ठप रहा. एनएच जाम की सूचना पाकर नगर परिषद के सिटी मैनेजर अभिषेक राहुल और थाना प्रभारी राजीव रंजन मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया. शुरुआत में महिलाएं मानने को तैयार नहीं थीं, लेकिन सिटी मैनेजर ने पानी की समस्या के शीघ्र समाधान का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद महिलाओं ने जाम हटाया. महिलाओं ने बताया कि इलाके में रोजाना केवल 10 से 15 मिनट के लिए ही पानी की आपूर्ति होती है, जिससे न केवल घर के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि पीने के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि कई बार नगर परिषद को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ, जिससे मजबूरन उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा. महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे फिर से उग्र आंदोलन करेंगी. प्रदर्शन में पुरानी रांची रोड, टाउन काली मंदिर क्षेत्र और आसपास की बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय लोग मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp