Search

महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : संयुक्त सचिव अरुण कुमार करेंगे आयोजन में अनियमितता की जांच

  • संयुक्त सचिव अरुण कुमार की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमिटी गठित
Ranchi :  महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में अनियमितता की जांच पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के संयुक्त सचिव अरुण कुमार करेंगे. अरुण कुमार की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमिटी गठित की गयी है, जो आयोजन से जुड़ी फाइल और किये गये भुगतानों की समीक्षा करेगी. कमिटी को 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट जमा करने निर्देश दिया गया है. चार सदस्यीय कमिटी में संयुक्त सचिव अरुण कुमार के अलावा विभाग के उपसचिव विमलानंद मिश्रा, अवर सचिव राजेश कुमार व प्रशाखा पदाधिकारी तसनीम जेया शामिल हैं.

खेल मंत्री ने दिया था जांच का आदेश

बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची में बीते साल 27 अक्टूबर से पांच नवंबर तक महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था. इस चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में  विभिन्न मदों में अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया. ई-रिक्शा में डीजल भराने व डीजल पर जीएसटी वसूलने, टेंडर में पक्षपात, डिनर के एवज में ज्यादा भुगतान किये जाने समेत कई मामले को लेकर खबर प्रकाशित की गयी. जिसके बाद खेल मंत्री हफीजुल अंसारी ने जांच का आदेश दिया. आदेश के बाद विभागीय सचिव मनोज कुमार ने 14 जून को 4 सदस्यीय जांच कमिटी का गठन किया.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/Untitled-9-14.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp