Search

गढ़वा में बनेगा वीमेंस कॉलेज, सीएम ने दी स्वीकृति

Ranchi: गढ़वा जिले में वीमेंस कॉलेज (महिला महाविद्यालय) बनने का रास्ता साफ हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में पलामू के नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय अंतर्गत वीमेंस कॉलेज (महिला महाविद्यालय) निर्माण कार्य के लिए 13.61 करोड़ (13,61,70,700 रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. इसे पढ़ें-गाल">https://lagatar.in/galle-test-pakistans-4-wicket-win-in-the-first-test-abdullah-shafiqs-brilliant-innings/">गाल

टेस्ट: पहले टेस्ट में पाकिस्तान की 4 विकेट से जीत, अब्दुल्ला शफीक की शानदार पारी

महिला शिक्षा के प्रति सरकार गंभीर

राज्य सरकार किशोरियों और युवतियों की शिक्षा को लेकर गंभीर है. युवतियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु महाविद्यालयों की स्थापना की जा रही है. साथ ही किशोरियों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से मॉडल स्कूल के तर्ज पर बालिकाओं के विद्यालयों को विकसित किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-नक्सल">https://lagatar.in/companies-are-not-getting-insurance-85191-soldiers-officers-state-engaged-in-anti-naxal-campaign/">नक्सल

विरोधी अभियान में लगे राज्य के 85191 जवानों-अधिकारियों की बीमा के लिए नहीं मिल रही कंपनियां
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp