Search

रामगढ़: PVUN पतरातू में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महिला दिवस

Ramgarh: पीवीयूएन टाउनशिप में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रसिद्ध वक्ता डॉ. समिधा पांडे ने "डिस्कवर द रियल यू" विषय पर एक प्रेरणादायक सत्र लिया, जिसमें महिलाओं को अपनी वास्तविक क्षमताओं को पहचानने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद जीएम (ओ एंड एम) देवदीप बोस, जीएम (पी) अनुपम मुखर्जी और जीएम (एफएम) मनीष खेत्रपाल ने महिला दिवस के महत्व और हमारे जीवन में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार साझा किए. इसके बाद केक काटने का समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया. इसके पश्चात सी एंड एम विभाग की प्रमुख संगीता दाश और स्वराखा महिला समिति की अध्यक्ष ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने महिलाओं की उपलब्धियों और समाज में उनके योगदान को सराहा. इस कार्यक्रम में पीवीयूएनएल की महिला कर्मचारी, सीआईएसएफ की महिला कार्मिक और लेडीज़ क्लब की सदस्य उपस्थित रहीं. कार्यक्रम के अंत में स्वराखा महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रीता सिंह ने प्लांट की महिला श्रमिकों के बीच पानी की बोतलों का वितरण किया और उनके साथ बातचीत की. इस आयोजन ने महिला सशक्तिकरण के प्रति पीवीयूएनएल के प्रतिबद्धता को दर्शाया और सभी महिलाओं को अपने आत्मबल और क्षमताओं को पहचानने के लिए प्रेरित किया. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/delhis-rekha-government-approved-the-mahila-samman-yojana-rs-2500-will-be-given-per-month-there-are-some-conditions-too/">दिल्ली

की रेखा सरकार ने महिला सम्मान योजना को मंजूरी दी, मिलेंगे 2,500 रुपये प्रति माह, कुछ शर्तें भी हैं
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp