स्वर्गीय अमिताभ चौधरी के नाम से करायी जा रही है प्रतियोगिता Ranchi : रांची में पहली बार लड़कियों के लिए फुटबॉल लीग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. स्वर्गीय अमिताभ चौधरी के नाम आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 20 जून को किया जायेगा. छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) इस प्रतियोगिता को आयोजित कर रहा है. इसमें रांची जिले की 19 टीमें हिस्सा ले रही है.. इस संबंध में रविवार को स्व अमिताभ चौधरी के बेटे अभिषेक चौधरी ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
खिलाड़ियों को रांची में पहली बार लीग में खेलने का मौका मिलेगा
अभिषेक चौधरी ने कहा कि इस लीग से नयी प्रतिभाओं को खेलने का मौका मिलेगा. साथ ही खिलाड़ियों को रांची में पहली बार लीग में खेलने का मौका भी मिलेगा. सीएए के सहयोग से लीग को बहुत ही अच्छे ढंग से कराया जायेगा. लीग कराने का मकसद दूर-दराज के खिलाड़ियों को सही मंच दिलाना है. इस आयोजन में वे हर संभव सहयोग देंगे. कहा कि उभरती और योग्य प्रतिभाओं को मदद करने का भरसक प्रयास करेंगे प्रतियोगिता लीग कम नॉट आउट और फीफा के रूल-रेगुलेशन के आधार पर खेली जायेगी.
सीएए के महासचिव आसिफ नईम ने आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि खेलों में अमिताभ चौधरी का अहम योगदान रहा. उनके जाने के बाद उनके परिजनों के सहयोग से रांची महिला फुटबॉल लीग 2024 का आयोजन खेलगांव में किया जायेगा. खेलगांव के दो ग्राउंड में हर दिन 4 मैच खेले जायेंगे. प्रतियोगिता लीग कम नॉट आउट और फीफा के रूल-रेगुलेशन के आधार पर खेली जायेगी. हर मैच में बेस्ट प्लेयर को अवार्ड मिलेगा. खिलाड़ियों के लिए कीट, रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था रहेगी. इस प्रतियोगिता से बेहतरीन प्लेयर्स को अपने करियर को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा. इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता की जर्सी का भी लोकार्पण किया. महिला फुटबॉल लीग में भाग लेने वाली टीमें
ग्रुप-ए : रांची व्रेकर्स, सुरुद एफ.सी. नामकुम, तरुण घोष एफ.सी. धुर्वा, लिटिल एंजल रेड, ब्लू पैंथर, सशक्त क्लब, सिल्ली स्पोर्ट्स अकादमी ग्रुप-बी : डीएसएस अकादमी, शहीद बिरसा क्लब जोरार, नामकुम, आशा एफ.ए भुसूर, युवा क्लब, जेएसएसपीएस, लिटल एंजेल ब्लू ग्रुप-सी: जीटीएक्स डार्क होर्स एफ.सी., स्टार वॉरियर्स एफ.सी. चारदी, कांके, जय जवान क्लब डिबडीह, राइट टू क्लिक चारिहुजिर, एसएसएफसी नागड़ी, यूनाइटेड एफसी छोटानागपुर, बुंडू [wpse_comments_template]
Leave a Comment