Ranchi : महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग (HIL) का फाइनल मुकाबला 10 जनवरी को रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. इस अवसर पर झारखंड के पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार और अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के अध्यक्ष दातो तैय्यब इकराम विशिष्ट अतिथि होंगे. साथ ही विधायक कल्पना सोरेन सम्मानित अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगी.
एसजी पाइपर्स और बंगाल टाइगर्स के बीच फाइनल

फाइनल मुकाबला एसजी पाइपर्स और श्राची बंगाल टाइगर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है और अब खिताब के लिए आमने-सामने होंगी.
महिला हॉकी को मिलेगी मजबूती
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष व हीरो हॉकी इंडिया लीग गवर्निंग कमेटी के चेयरपर्सन डॉ. दिलीप तिर्की ने कहा- ‘इतने बड़े और सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति हॉकी के प्रति सरकार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिल रहे समर्थन को दर्शाती है. इससे महिला हॉकी को और मजबूती मिलेगी’. हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा कि महिला हीरो हॉकी इंडिया लीग युवा और प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का बेहतरीन मंच दे रही है. फाइनल में इतने विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी लीग की सफलता का प्रमाण है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment