Simdega : सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में पांच दिवसीय (16 से 20 अक्टूबर तक) महिला हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है. टूर्नामेंट को लेकर हॉकी प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. यह टूर्नामेंट 1991 से आयोजित होता आ रहा है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत पूर्व विधायक थियोडोर किड़ो ने की थी. तब से हर साल सेंट जेवियर उच्च विद्यालय, बरवाडीह इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है. इस साल टूर्नामेंट का 33वां साल है. इस आयोजन के मुख्य संरक्षक विधायक नमन बिक्सल कोंगारी होंगे. यह टूर्नामेंट सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि सिमडेगा को हॉकी का गढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह टूर्नामेंट महिला खिलाड़ियों को मंच देता है, जहां वो अपनी छिपी हुई प्रतिभा को दिखाती हैं. इस मंच के जरिये कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनायी है. या यूं कहें कि यह टूर्नामेंट कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए एक लॉन्चपैड साबित हुआ है.