Ranchi : जापान के काकामिगाहारा में खेले जा रहे महिला जूनियर एशिया कप 2023 में भारत ने मलेशिया को 2-1 से हरा दिया. डायन नजेरी (6”) ने मलेशिया को शुरुआती बढ़त दिलायी, लेकिन मुमताज खान (10”) और दीपिका (26”) ने गोल कर भारत को मैच जिताने में मदद की और पूल ए में शीर्ष पर बने रहे. भारत की यह दूसरी जीत है. इससे पहले अपने पहले गेम में उज्बेकिस्तान को 22-0 से शिकस्त दी थी. भारतीय खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही आक्रमण करना शुरू कर दिया. कुछ पेनल्टी कार्नर जीते, लेकिन वे अवसरों को भुनाने में असफल रहे. (पढ़ें, गढ़वा : विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्ष को राखी बांधकर पर्यावरण की रक्षा का लिया प्रण)
एक फील्ड गोल कर डियान नाजेरी ने टीम को दिलायी बढ़त
उधर मलेशिया ने भी जवाबी हमले किये और डियान नाजेरी ने एक फील्ड गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. हालांकि कुछ ही मिनटों के बाद भारत ने मुमताज खान के पेनल्टी कार्नर के माध्यम से वापसी की. शुरुआती क्वार्टर का स्कोर 1-1 गोल की बराबरी पर समाप्त हुआ. बढ़त लेने के लिए बेताब भारत ने दूसरे क्वार्टर में पूरी ताकत झोंक दी और दीपिका ने पेनल्टी स्ट्रोक से गोल कर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिलायी. भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम मंगलवार को अपने तीसरे पूल ए मैच में दक्षिण कोरिया से खेलेगी.
इसे भी पढ़ें : अवधेश राय हत्याकांड : 32 साल के इंतजार का अंत, माफिया मुख्तार को उम्रकैद की सजा