Search

डंडाडीह में हुई महिला समाज की बैठक, अधिकार पर चर्चा

Koderma: झारखंड राज्य महिला समाज की बैठक जिले के डंडाडीह पंचायत भवन में किया गया. यह संगठन भारतीय महिला फेडरेशन नई दिल्ली से संबद्ध है. बैठक में मुख्य रूप से भारतीय महिला फेडरेशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुशीला दी और बिहार राज्य इकाई की पूर्व अध्यक्ष डॉ शरद उपस्थित थीं. बैठक की अध्यक्षता श्रीमती सरिता रानी ने की. इसे भी पढ़ें-RJD">https://lagatar.in/meeting-of-rjd-state-headquarters-cp-solanki-elected-state-president-of-student-rjd/37476/">RJD

प्रदेश मुख्यालय में मिलन समारोह का आयोजन, छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए सीपी सोलंकी प्रोफेसर सुशीला ने महिलाओं को जागरूक करते हुए संगठन मजबूत करने की बात कही. डॉ शरद ने कहा कि हम सभी महिलाओं को दुख-सुख में हमेशा साथ देना चाहिए. बेटियों के साथ बहुत अन्याय हो रहा है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा विफल हो रहा है. बेटियों को मजबूत करना होगा. देखें वीडियो-   एटक प्रदेश उपाध्यक्ष सोनिया देवी ने कहा कि महिला आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. उन्हें अपने अधिकार के प्रति सजग होना चाहिए. कहा कि महिलाओं को आगे बढ़-चढ़कर काम करने की जरूरत है. उन्हें अपने अधिकार को लेकर जागरूक होने की जरूरत है. बैठक में जिलास्तरीय 21 सदस्यों की टीम का गठन किया गया. इस दौरान कल्पना कुमारी, पूजा कुमारी, अनीता देवी और रिंकी देवी समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद थीं. इसे भी पढ़ें-ओरमांझी">https://lagatar.in/rs-1-5-crore-and-5-kg-gold-recovered-from-ormanjhi-caught-in-vehicle-checking/37554/">ओरमांझी

से डेढ़ करोड़ रुपये और 5 किलो सोना बरामद, वाहन चेकिंग में पकड़ाया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp