सेवा एवं सहायता का कार्य जारी रहेगा: राकेश साहू
इस अवसर पर महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी नये साल के आगमन पर समाज द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सेवा एवं सहायता का कार्य किया जाता है. इसी को देखते हुए आज 50 से अधिक जरूरतमंद बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, कलर पेंसिल एवं चॉकलेट वितरित किया गया. इस साल का बचे हुए पांच दिन के दौरान समाज के क्षेत्रीय कमेटी एवं युवा महिला इकाई द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंदों के बीच शैक्षिणक सामग्री एवं गर्म कपड़े वगैरह का वितरण किया जाएगा.इसे भी पढ़ें: शहीद">https://lagatar.in/shibu-hemant-did-not-come-on-the-birth-anniversary-of-martyr-nirmal-mahto-minister-champai-banna-paid-tribute-after-reaching-ulian/">शहीद
निर्मल महतो की जयंती पर नहीं आए शिबू-हेमंत, मंत्री चंपई, बन्ना ने उलियान पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
ये भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, जिला वरीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार साव, शिव लोचन साह उर्फ राहुल एंव पंचायत के उपमुखिया राकेश चौबे, पंचायत समिति सदस्य सुनीता सिंह, वार्ड सदस्य राम सिंह, समाजसेवी समरेश सिंह समेत रेणु गुप्ता, रीता देवी, आशा देवी, ममता देवी आदि उपस्थित थे.इसे भी पढ़ें: वाजपेयी">https://lagatar.in/modi-magnifying-vajpayees-line-of-good-governance-deepak-prakash/">वाजपेयी
की खींची गयी सुशासन की लकीर को बड़ा कर रहे मोदी : दीपक प्रकाश

Leave a Comment