Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की. बुधवार को रांची में झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक में सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए. उन्होंने कहा कि झामुमो संघर्ष से उपजी पार्टी है. यही कारण है कि हमने हमेशा हक-अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी है. लड़कर जीत हासिल की है, कभी हार नहीं मानी है.
इसे भी पढ़ें –झारखंड विस विशेष सत्र : सदन के बाहर गूंजा JSSC-CGL परीक्षा की CBI जांच व छात्रों पर लाठीचार्ज का मुद्दा
राज्यवासियों के आशीर्वाद से मजबूत अबुआ सरकार का गठन हुआ
सीएम ने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में आप सभी कर्मठ नेताओं और जुझारू कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और करोड़ों राज्यवासियों के आशीर्वाद के फलस्वरूप झारखंड में मजबूत अबुआ सरकार का गठन हुआ. आप सभी को इसके लिए हार्दिक बधाई और जोहार. आने वाले समय में हमें झामुमो परिवार की जड़ों को राज्य के प्रत्येक कोने में पंहुचा मजबूत करने का काम करना है, वंचित, शोषित समेत समाज के सभी वर्ग को हक-अधिकार देने का काम करना है.
इसे भी पढ़ें –प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले खड़गे, धनखड़ सरकार की शान में कसीदे पढ़ते हैं, खुद को आरएसएस का एकलव्य बताते हैं
Leave a Reply