Search

वुडबॉल चैंपियनशिप : RU की पुरुष टीम ने पहला व महिला टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया

Ranchi : ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुडबॉल चैंपियनशिप में रांची यूनिवर्सिटी का दबदबा रहा. भोपाल के जेएनसीटी यूनिवर्सिटी में 8 से 11 मई तक आयोजित इस प्रतियोगिता में रांची यूनिवर्सिटी की पुरुष टीम ने मेन्स फेयरवे इवेंट में पहला स्थान हासिल किया. पुरुष टीम में शुभम कुमार शर्मा, आशुतोष कुमार, प्रियांशु किस्पोट्टा, सौरभ कुमार, रितिक उरांव, नीतीश सुरीन और रोशन लिंडा शामिल थें. वहीं महिला टीम ने स्ट्रोक कार्यक्रम में तीसरा स्थान हासिल किया. इस टीम में प्रभा मांझी, नीटू मांझी, निशि कुजूर, मनीषा तिर्की,सोनिया बिलुंग, संध्या बिलुंग और नीरा कुमारी शामिल थी. इसे भी पढ़ें - केजरीवाल">https://lagatar.in/on-kejriwals-statement-amit-shah-said-the-opposition-does-not-need-to-be-happy-pm-modi-will-continue-to-lead-the-country/">केजरीवाल

के बयान पर अमित शाह ने कहा, विपक्ष को खुश होने की जरूरत नहीं, पीएम मोदी देश का नेतृत्व करते रहेंगे…
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp