– हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के पहले घोटाले का प्लेटफार्म तैयार
– कंपनी ने शुरू कर दिया काम, अब टेंडर का दिखावा
– जीर्णोद्धार पर 6.66 करोड़ 84570 रुपये होने हैं खर्च
– 10 अक्टूबर आयोजकों को हैंडओवर करना है स्टेडियम
– 23 सितंबर थी टेंडर डालने की अंतिम तिथि
– आज ओपन किया जाना है टेंडर
– एक माह में पूरा करना है काम
Shubham Kishore
Ranchi: मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम के जीर्णोद्धार के नाम पर जिम्मेवारों ने करोड़ों के वारे न्यारे करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. एक बड़े घोटाले का प्लेटफार्म तैयार हो गया है. जिम्मेवारों ने पहले चहेतों को पहले काम आवंटित कर दिया, अब दिखावे के लिए काम से संबंधित टेंडर जारी किया है. टेंडर से पहले ही स्टेडियम के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. कुछ काम अंतिम चरण में हैं. स्टेडियम में 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक झारखंड विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. 10 अक्टूबर तक स्टेडियम आयोजकों को हैंडओवर कर देना है.

टेंडर फाइनल होने से पहले ही एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है. उसी को लेकर विगत 11 सितंबर को झारखंड खेल प्राधिकरण ने एक विज्ञापन जारी किया. जिसके तहत हाईमास्ट लाइट के रेनोवेशन, ब्रॉडकास्ट टावर, कैमरा प्लेटफॉर्म, डॉग आउट, स्कोर बोर्ड आदि को ठीक करना है. साथ ही जेनरेटर एवं एलईडी लाइटों की मरम्मत भी करनी है. टेंडर डालने की अंतिम तिथि 23 सितंबर निर्धारित थी. 26 सितंबर को टेंडर खुलना है. जारी टेंडर के अनुसार, 6.66 करोड़ 84570 रुपये उक्त कार्य पर खर्च होंगे. एक माह में काम पूरा करना है.

तय समय में कैसे पूरा होगा काम
स्टेडियम के जीर्णोद्धार को लेकर जो टेंडर प्रक्रियाधीन है, वह 26 सितंबर को खुलेगा. टेंडर अलॉट करने में कम से कम एक से दो दिन का समय लगेगा. एक माह में काम पूरा करना है. तभी 27 अक्टूबर से हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के मैच शुरू हो पाएंगे. मैच का शेड्यूल भी जारी हो गया है. अब सवाल यह उठ रहे हैं कि मैच में महज एक माह का समय रह गया है, ऐसे में टेंडर के तहत होने वाले करोड़ों रुपये के कार्य कैसे पूरे हो पाएंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है. मुझे पूरे मामले को चेक करने दीजिए. इस संबंध में मैं मंगलवार दोपहर को ही स्पष्ट रूप से कुछ बता सकता हूं.
-सुशांत गौरव, खेल निदेशक
भारत को पहली बार इस महिला टूर्नामेंट की मिली है मेजबानी
भारत को पहली बार विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली है. टूर्नामेंट में एशिया की टॉप 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें मेजबान भारत के अलावा जापान, चीन, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं. टूर्नामेंट के सभी मैच मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में ही खेले जाने हैं. इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का शुरू होना ही यह साबित करता है कि स्टेडियम में जो भी काम हुए हैं या हो रहे हैं, यह बहुत पहले शुरू कर दिए गए थे. काम खत्म होने के वक्त टेंडर निकाला गया. इससे स्पष्ट होता है कि पहले चहेतों को काम आवंटित कर दिया गया. इसके बाद दिखावे के लिए टेंडर निकाला गया है.

हाईमास्ट लाइट का रेनोवेशन
स्टेडियम की हाईमास्ट लाइटें ठीक स्थिति में थीं. इनमें सिर्फ लाइट लगाने की जरूरत थी. टेंडर की शर्तों के मुताबिक, हाईमास्ट का रेनोवेशन करना है. लेकिन टेंडर से पहले ही हाईमास्ट के ऊपरी हिस्से को नीचे उतारकर उसे अच्छे से साफ किया गया. फिर पेंट करके ऊपर फिट कर दिया गया. पोल को भी पेंट कर दिया गया.
[wpse_comments_template]