मंगलवार को निराश लौटे काफी लोग
मंगलवार को निबंधन कार्यालय खुलने के साथ ही काफी संख्या में अधिवक्ता और आम लोग अपना काम कराने ऑफिस पहुंचे. इनमें से ज्यादातर को बैरंग लौटना पड़ा. निबंधन कार्यालय में कार्य सुचारू रूप से नहीं चलने के कारण घर,जमीन, फ्लैट समेत अन्य दस्तावेजों की रजिस्ट्री कराने आये लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/pm-asked-for-rescue-from-coronakeep-washing-your-hands-it-means-loss-of-job-and-salary-jmm/38354/">कोरोनासे बचाव के लिए PM ने कहा था- हाथ धोते रहिए, मतलब था, नौकरी, सैलरी, पेंशन और बिजनेस से: JMM
दस्तावेजों के वेरीफिकेशन में लग रहा समय
दरसल किसी भी जमीन के निबंधन से पूर्व पंजी-2 और ऑनलाइन नक्शा का वेरिफिकेशन करना होता है. यह सारा काम ऑनलाइन किया जाता है. लेकिन फिलहाल झारभूमि पोर्टल के ठप हो जाने के कारण इसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है. कार्यालय के कमर्चारियों को भी परेशानी हो रही है. एक दस्तावेज के वेरिफिकेशन में लगभग 40 मिनट तक का समय लग रहा है. इससे पूरी प्रक्रिया काफी सुस्त रफ्तार से चल रही है. सिर्फ रांची जिले में औसतन करीब 100 दस्तावेजों का निबंधन किया जाता है. लेकिन सर्वर की बेरुखी से पिछले कुछ दिनों से ये आंकड़ा दहाई पर ही रुक रहा है. सर्वर की सुस्ती का असर अंचल में होने वाले कार्यों पर भी सामान रूप से पड़ा है, झारभूमि समेत कई ऐसी साईट हैं जिनमें लॉगिन करने के बाद कार्यों के निष्पादन की प्रक्रिया काफी धीमी हो गयी है. इसे भी पढ़ें- पुरुलिया">https://lagatar.in/bjps-promotional-vehicle-attacked-in-purulia-union-minister-arjun-munda-safe/38374/">पुरुलियामें भाजपा के प्रचार रथ पर हमले में बाल-बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा
Leave a Comment