Ranchi : ईसाई समाज के मुद्दों को लेकर सोमवार को ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनोरिटी फ्रंट, झारखंड प्रदेश की बैठक जीईएल चर्च कंपाउंड स्थित एचआरडीसी सभागार में हुई. बैठक के मुख्य अतिथि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष डॉ प्रणेश सोलोमोन ने कहा कि समाज की समस्याओं के समाधान की दिशा में तेजी से काम हो रहा है.
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर राज्यभर में अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र का वितरण शुरू हो जाएगा. साथ ही, अल्पसंख्यक आयोग में शिकायत दर्ज कराने के लिए 24 घंटे संचालित टोल फ्री नंबर भी जारी होगा.
डॉ सोलोमोन ने कहा कि समाज की एकजुटता ही हमारी बड़ी ताकत है. हमारे विरोधियों की जीत और हमारी एकता उनकी हार होगी. मसीही समाज को राजनीतिक और सामाजिक रूप से सक्रिय होना होगा. अगर किसी प्रकार का धार्मिक उत्पीड़न होता है तो उसकी लिखित शिकायत जरूर दर्ज कराएं, न्याय अवश्य मिलेगा.
उन्होंने चर्च प्रतिनिधियों से अपील की कि वे चर्च परिसरों में सरकार की योजनाओं, संविधान की प्रस्तावना और अधिकारों से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित करें. साथ ही, आदिवासियों के कस्टमरी लॉ की रक्षा करने पर भी बल दिया.
बैठक का संचालन महासचिव प्रवीण कच्छप ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता राजकुमार नागवंशी ने दिया. मौके पर जीईएल चर्च के बिशप सीमांत तिर्की, डॉ राकेश पॉल, पूर्व टीएसी सदस्य रतन तिर्की, बिशप अनिल रेवरन, बिशप एमएम पांडा, बिशप याकूब मसीह, बिशप साइमन तिग्गा, बिशप जयवंत तिर्की, बिशप अनुराग मिंज, कुलभूषण डुंगडुंग, सुजित तिग्गा, अंशु लकड़ा समेत कई गणमान्य उपस्थित थे.
Leave a Comment