Search

झारखंड पुलिस के प्रशिक्षण संस्थानों के कार्यों की होगी समीक्षा

Ranchi :  एडीजी ट्रेनिंग प्रिया दुबे आज मंगलवार को झारखंड पुलिस के प्रशिक्षण संस्थानों के कार्यों की समीक्षा करेंगी. इसको लेकर डीआईजी झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग, एसपी जेएपीटीसी पदमा, जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट, सीटीसी मुसाबनी, अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय होटवार रांची, पर्यवेक्षक सीआईएटी स्कूल रांची और प्राचार्य टीटीएस जमशेदपुर को निर्देश दिये गये हैं. सभी को अपने-अपने संस्थानों से संबंधित कार्यों की विवरणी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में तैयार कर समीक्षा बैठक में शामिल होने को कहा गया है. इसे भी पढ़ें : मणिपुर">https://lagatar.in/manipur-one-more-accused-arrested-for-making-a-woman-walk-naked-7-arrested-so-far/">मणिपुर

:  महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, अबतक 7 पकड़ाये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp