Search

रांची में कांटाटोली-सिरमटोली फ्लाईओवर को जोड़ने का काम शुरू

Ranchi: लंबे विरोध और आंदोलनों के बाद अब कांटाटोली और सिरमटोली फ्लाईओवर को जोड़ने का काम आखिरकार शुरू हो गया है. मंगलवार को निर्माण कार्य में लगी डीआरए कंपनी ने बहु बाजार के पास उतरने वाली रैम्प साइट पर हाई-टेक मशीन स्थापित कर दी है, जो जल्द ही पिलर निर्माण का काम शुरू करेगी.


फ्लाई ओवर पर काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि करीब 1.2 किलोमीटर लंबे इस फ्लाई ओवर को जोड़ने के लिए हाईटेक मशीन से पिलर खड़े किए जाएंगे. दो से तीन दिनों के भीतर मशीन अपना कार्य शुरू कर देगी. साथ ही निर्माण में बाधा बन रही बिजली की केबल और पानी की पाइपलाइन को हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. ज़मीन की मापी का कार्य भी पूरी कर ली गई है.

Uploaded Image

 इस परियोजना को लेकर लंबे समय से आदिवासी संगठनों की ओर से मांग की जा रही थी. चार महीने तक चले विरोध के कारण सिरमटोली रैम्प निर्माण धीरे प्रगति पर चल रहा था. लेकिन अब स्थानीय प्रशासन और निर्माण कंपनी के प्रयासों से काम शुरू हो चुका है.

Uploaded Image

 


फ्लाईओवर की शुरुआत बहुबाजार रैम्प से की जा रही है. इसके चलते फिलहाल कांटाटोली फ्लाईओवर से गुजरने वाले वाहनों को नीचे डायवर्ट किया जा रहा है, जिससे इलाके में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp