Search

धनबाद गया पुल पर दिन में ही काम, लगा भीषण जाम

Dhanbad : गया पुल पर वैसे ही लोग जाम से परेशान रहते हैं. उस जाम से निजात दिलाने के लिए 17 दिसंबर को जिला प्रशासन की ओर से सुबह नौ बजे ही अंडरपास की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया. काम-काज के समय वाहनों के आवागमन के कारण पुल पर भीषण जाम लग गया. बता दें कि मरम्मत के लिए कई दिनों से तैयारी की जा रही थी. शुक्रवार को अचानक मरम्मत शुरू होने से थोड़ी देर में ही वहां भीषण जाम लग गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. बाद में ट्रैफिक जवान पहुंचे. जब जाम संभालना मुश्किल हो गया, तो बैंक मोड़ से वाहनों को मनईटांड़ डायवर्ट किया जाने लगा. अचानक रूट डायवर्ट होने से लोगों को तो परेशानी हुई ही, पुराना बाजार, जोड़ाफाटक रोड, मनईटांड़, बरमसिया व हीरापुर तक जाम लग गया. इन क्षेत्रों में सड़क संकरी होने से वाहनों की कतार लग गई. घंटों लोग परेशान रहे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-villagers-will-get-alternative-route-in-daludih/">धनबाद

: दलूडीह में ग्रामीणों को मिलेगा वैकल्पिक रास्ता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp