: चाईबासा में एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़, बंकर को किया ध्वस्त बता दें कि कार्यशील पूंजी के अभाव में इसरो, रक्षा, ऊर्जा, रेलवे, माइनिंग सहित कई सेक्टरों के उपकरणों का निर्माण कार्य पर असर पड़ रहा है. कच्चा माल खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं. कच्चा माल नहीं रहने के कारण तीनों प्लांटों के आधा दर्जन से अधिक वर्क शॉप में काम बंद हो गया है. सबसे अधिक एचएमबीपी में काम प्रभावित हुआ है. यहां चार शॉप में उत्पादन ठप है.
कार्यशील पूंजी की कमी के कारण HEC में 1200 करोड़ का वर्क आर्डर प्रभावित
Jayantey Vikash Ranchi : एचईसी की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. कार्यशील पूंजी की कमी और मजदूरों के टूल डाउन स्ट्राइक होने के कारण एचईसी वर्क आर्डर पूरा नहीं कर पा रहा है. फिलहाल कंपनी के पास लगभग 2 हजार करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर है. इसमें से 1200 करोड़ का वर्क ऑर्डर पूरी तरह फाइनल है, लेकिन वर्किंग कैपिटल के अभाव में कार्य प्रभावित हो रहा है. इसे भी पढ़ें-BREAKING">https://lagatar.in/breaking-police-encounter-with-the-squad-of-naxalite-misir-besra-a-reward-of-one-crore-in-chaibasa-demolished-the-bunker/">BREAKING
: चाईबासा में एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़, बंकर को किया ध्वस्त बता दें कि कार्यशील पूंजी के अभाव में इसरो, रक्षा, ऊर्जा, रेलवे, माइनिंग सहित कई सेक्टरों के उपकरणों का निर्माण कार्य पर असर पड़ रहा है. कच्चा माल खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं. कच्चा माल नहीं रहने के कारण तीनों प्लांटों के आधा दर्जन से अधिक वर्क शॉप में काम बंद हो गया है. सबसे अधिक एचएमबीपी में काम प्रभावित हुआ है. यहां चार शॉप में उत्पादन ठप है.
: चाईबासा में एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़, बंकर को किया ध्वस्त बता दें कि कार्यशील पूंजी के अभाव में इसरो, रक्षा, ऊर्जा, रेलवे, माइनिंग सहित कई सेक्टरों के उपकरणों का निर्माण कार्य पर असर पड़ रहा है. कच्चा माल खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं. कच्चा माल नहीं रहने के कारण तीनों प्लांटों के आधा दर्जन से अधिक वर्क शॉप में काम बंद हो गया है. सबसे अधिक एचएमबीपी में काम प्रभावित हुआ है. यहां चार शॉप में उत्पादन ठप है.

Leave a Comment