Ranchi : कोरोना संक्रमण में अब कमी दर्ज की जा रही है. इसके पीछे वैक्सीनेशन को अहम भूमिका बताई जा रही है. रांची जिले सहित पूरे देश मे वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है. रांची में भी इसे बढ़ाने के लिए गुरुवार से रांची एयरपोर्ट पर वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया जा रहा है. इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि यह सेंटर एयरपोर्ट पर कार्यरत पदाधिकारियों/कर्मियों के टीकाकरण के लिए यह वर्क प्लेस कोविड वैक्सीनेशन सेंटर होगा. इसकी तैयारियों का जायजा लेने डीडीसी विशाल सागर पहुंचे. उन्होंने इसकी जांच की कि वेटिंग हाॅल, वैक्सीनेशन रूम और आब्जर्वेशन रूम गाइडलाइन के अनुसार हैं या नहीं.
18-44 वर्ष के स्टाफ को ही दिया जाएगा टीका, रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
एयरपोर्ट पर शुरू किये जाने वाला सेंटर में वर्क प्लेस मोड पर टीका दिया जाएगा. इसमें 18-44 वर्ष के स्टाफ को ही टीका दिया जायेगा. वैक्सीनेशन से पहले इन्हें भी कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. एयरपोर्ट पर पहले से ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
एयरपोर्ट स्टाफ फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका में हैं – डीडीसी
इस अवसर पर डीडीसी ने बताया कि एयरपोर्ट पर विभिन्न फ्लाइट के जरिये यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. इसके साथ ही ऑक्सीजन टैंकर्स का भी लाने, ले जाने का कार्य हो रहा है. इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और आउटसोर्सिंग एजेंसी के स्टाफ दिन-रात लगे हैं. उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए कल से उनके वैक्सीनेशन की शुरुआत की जायेगी. इस अवसर पर डीआरसीएचओ शशिभूषण खलखो, एयरपोर्ट डाॅयरेक्टर विनोद शर्मा और चीफ सिक्यूरिटी ऑफिसर जावेद उपस्थित थे.