Search

बोकारो स्टील प्लांट में ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मजदूर की मौत

Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट में शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान करंट लगने से ठेका मजदूर अमन कुमार सिंह की मौत हो गई. वह बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी में रहता था. वह बीएसएल में निजी कंपनी विष्णु कंस्ट्रक्शन में वेल्डर के पद पर कार्यरत था. शुक्रवार को वह जेनरल शिफ्ट में काम पर आया था. उसकी ड्यूटी सिन्टर प्लांट में थी. शाम करीब 4:30 बजे वह वेल्डिंग करने मशीन के पास पहुंचा, तो पहले पूरी जगह पानी से गिली थी. जैसे ही उसने मशीन को स्पर्श किया, करंट का जोर का झटका लगा और बेहोश होकर गिर पड़ा. वहां मौजूद कर्मियों ने इसकी सूचना तुरंत प्रबंधन को दी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अमन कुमार के परिजन और बड़ी संख्या में मजदूर अस्पताल पहुंचे. साथी मजदूर मुआवजा व आश्रित को नौकरी देने की मांग करने लगे. अंत में प्रबंधन ने मृतक की पत्नी को मुआवजा के साथ एस-1 पद पर नौकरी का प्रोविजनल लेटर दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. यह भी पढ़ें : धनबाद-आसपास">https://lagatar.in/dhanbad-around-2-news-including-unclaimed-nano-car-seized-from-topchanchi/">धनबाद-आसपास

: तोपचांची से लावारिस नैनो कार जब्त समेत 2 खबरें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp