Search

15वें वित्त मद से बन रहे गार्डवाल निर्माण में मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही, मजदूर परेशान

Chaibasa : मंझारी प्रखंड के बड़ा तोरलो पंचायत के बड़ा तोरलो गांव के सोसोपी टोला में 15वें वित्त मद से बन रहे गार्डवाल में मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है. मजदूरी का भुगतान नहीं होने के मामले को लेकर गुरुवार को झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के जिला सचिव माधव चन्द्र कुंकल की अध्यक्षता में मजदूरों के साथ बैठक हुई. मजदूरों ने बताया कि गार्डवाल निर्माण के लिए उनके द्वारा बोल्डर तोड़ा गया था, लेकिन एक माह बीतने के बाद भी भुगतान नहीं होने से घर चलाना मुश्किल हो गया है. दुकान से उधारी लेकर घर का राशन का जुगाड़ हो रहा है. कुछ लोग काम करके मजदूरी का भुगतान नहीं होने से गुजरात पलायन कर गए हैं. ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर और कनीय अभियंता को मामले की जानकारी दी गई है, ताकि मजदूरों को मजदूरी का भुगतान हो सके. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-by-565-points-all-30-shares-of-bse-sensex-on-the-green-mark/">भारी

उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 565 अंकों की तेजी, बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर  
बैठक में माधव कुंकल ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी को गंभीरता से मजदूरी का भुगतान कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है. यदि समय पर भुगतान नहीं करता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत कार्य करने वाले के मजदूरों का भी भुगतान नहीं हुआ है. इसी तरह अब 14वें वित्त के तहत काम करने वाले मजदूरों का भी भुगतान नहीं हो रहा है. सरकार की योजना पर कार्य कराए जाते हैं, लेकिन इसका समय पर भुगतान नहीं होने से ग्रामीण परेशान हो जाते हैं. मौके पर चुईया गोप, मिरजु बिरुआ, लेम्बो बिरुवा, सुशीला बिरुआ, बिंदु बिरुवा, लिदुन बिरुवा, ओसोनि बिरुवा, सीता बिरुवा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp