Baghmara : बीसीसीएल एरिया 5 के तेतुलमारी कोलियरी कार्यालय का स्थानीय बीसीसीएल श्रमिकों ने घेराव कर जमकर बवाल काटा. श्रमिक स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ कोलियरी कार्यालय में ही धरना पर बैठ गए. श्रमिकों ने प्रबंधन पर अनियमित वेतन भुगतान करने का आरोप लगाया है. श्रमिकों का इस महीने का वेतन कार्य दिवस के बराबर नहीं आया है. लगभग एक वर्ष से वेतन पर्ची भी वेतन भुगतान के एक महीने बाद आ रही है, इसलिए यह पता चलना मुश्किल है कि वेतन कटौती का मुख्य कारण क्या है. अनियमित वेतन और पर्ची में विलम्ब को लेकर श्रमिको में भारी आक्रोश देखने को मिला.
प्रबंधन ने आनन-फानन में सभी श्रमिकों के वेतन पर्ची की अविलंब छपाई को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय से आग्रह किया. इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी आलमगीर आलम ने भरोसा जताया है कि वेतन पर्ची आ जाने के बाद श्रमिकों की समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. बहरहाल श्रमिक आक्रोशित हैं और अपनी मांगों को लेकर गोलबंद हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें : निरसा में झामुमो ने गुरुजी का 78 वां जन्म दिन मनाया
[wpse_comments_template]