1982 से बंद है माइंस
बाद में मजदूर सभा की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन डीसी को सौंपा गया. मजदूरों ने बताया कि सोकरा ग्रेफाइट माइंस को 1982 में बंद कर दिया गया था. इस पर मजदूरों की आजीविका निर्भर थी. उन्हें रोजगार और भोजन मिल रहा था. इसलिए इसे पुनः चालू करवाना है. कहा कि उस दौरान माइंस के मालिक द्वारा 455 मजदूरों की छंटनी कर दी गई थी. इसे भी सुधारना है. इसे भी पढ़ें- संताल">https://lagatar.in/folk-artists-from-6-districts-got-a-stage-in-santal-mahotsav/37755/">संतालमहोत्सव में 6 जिलों के लोक कलाकारों को मिला मंच
मजदूरों की नियुक्ति हो
कहा कि छंटनी किये गये मजदूरों के भुगतान के लिए हमलोग मजदूर सभा के बैनर तले धरना दिए हैं. 455 मजदूरों की नियुक्ति तथा मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया तो लाचार होकर हम सभी सामूहिक आत्मदाह करेंगे. इसलिए हमारी समस्याओं पर ध्यान दिया जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें- VBU">https://lagatar.in/vacancy-for-assistant-professor-in-vbu-hazaribagh-apply-soon/37732/">VBUहजारीबाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Leave a Comment