Search

सात माह का बकाया वेतन को लेकर एचईसी मुख्यालय के समक्ष मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन

Ranchi : एचईसी मजदूर संघ ने गुरुवार को सात माह का बकाया वेतन को लेकर मुख्यालय के समक्ष प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष जीतू लोहरा ने कहा कि एचईसी प्रबंधन यहां के मजदूरों को मजबूर और लाचार समझ रहा. वेतन देने पर ध्यान देने के बजाय शोषण करने में लगा हुआ है. प्रबंधन मजदूरों की समस्याओं का समाधान अविलंब नही करता है, तो उग्र आंदोलन होगा. प्रबंधन का हुक्का- पानी बंद करा देंगे. यहां से भागने पर मजबूर कर देंगे.

दो सौ करोड़ रुपये का हिसाब दे प्रबंधन

वहीं संघ के महामंत्री रमाशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन को पिछले एक साल में लगभग दो सौ करोड़ रुपये मिले हैं.  इसके बावजूद एचईसी कर्मियों का सात माह एवं अधिकारियों का ग्यारह माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया. प्रबंधन बताये कि यह पैसा किस मद में खर्च किया गया. उसे इसका हिसाब देना चाहिए. एचईसी के इतिहास में ऐसा निकम्मा प्रबंधन आज तक नहीं आया, जिसके कारण ही एचईसी गर्त में जा रहा है.

ऑर्डर लाने एवं उत्पादन बढ़ाने में असमर्थ साबित हो रहा प्रबंधन

सचिव विकास तिवारी ने कहा कि प्रबंधन पिछले 3 साल से कारखाने में ऑर्डर लाने एवं उत्पादन तेज करवाने में असमर्थ साबित हो रहा है. सिर्फ कमीशन के चलते बाहर की कंपनियों से काम करवा कर अधिक से अधिक कमीशन वसूल रहा है. साथ ही पुराने वेंडरो को बुलाकर पेमेंट किया जा रहा है. प्रबंधन यह सब काम बंद करे और कारखाने में उत्पादन पर ध्यान दे. तिवारी ने कहा कि हम मजदूरों को जागना होगा और इस प्रबंधन के खिलाफ आवाज को और मजबूती से बुलंद करना होगा. सभी मजदूर साथी 29 अप्रैल को संध्या 5:00 बजे एचईसी मुख्यालय के समक्ष अपने हक व अधिकार के लिए अपनी आवाज बुलंद करेंगे. इसे भी पढ़ें - रघुवर">https://lagatar.in/raghuvars-letter-to-amit-shah-demands-a-cbi-inquiry-into-the-rape-of-two-tribal-girls-at-khushi-rainbow-home/">रघुवर

की अमित शाह को चिट्ठी, खुशी रेनबो होम में दो आदिवासी बच्चियों से दुष्कर्म की CBI जांच की मांग
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp