धनबाद : बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के ऐना आरके ट्रांसपोर्ट माइनिंग आउटसोर्सिंग के कैंपस में उस समय आउटसोर्सिंग के अधिकारियों और कर्मियों के होश उड़ गये, जब एक मजदूर हाथ में केरोसिन तेल का डब्बा लेकर आत्मदाह करने को तैयार हो गया और हंगामा करने लगा. कर्मियों के समझाने पर भी वह नहीं माना तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने बड़ी मशक्कत से हंगामा कर रहे मजदूर को कैंपस से निकाला. हंगामा कर रहे मजदूर चंद्रशेखर सिंह ने आर के आउटसोर्सिंग कम्पनी और यूनियन नेता अमर सिंह पर कई आरोप लगाये, कहा कि कंपनी में मुझे काम दिया गया. कोलियरी में हम काम कर रहे थे, लेकिन कुछ दिन बाद यूनियन नेता अमर सिंह ने कंपनी प्रबंधक से बोलकर हमें अपने घर काम करने के लिए भेज दिया. 2 महीना तक अमर सिंह के घर में काम किया. इस दौरान हमें वेतन भी नहीं दिया गया. वेतन की मांग करने पर मारपीट की गई और गलत शिकायत कर जेल भिजवा दिया गया. उसने कहा कि हमारा बकाया वेतन हमें दिया जाए, नहीं तो पेट्रोल छिड़ककर कंपनी कैंपस में ही आत्महत्या कर लेंगे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=182578&action=edit">
बच्चों को दी पोक्सो एक्ट, बाल संरक्षण अधिनियम की जानकारी [wpse_comments_template]
कोलियरी आउट सोर्सिंग कैंपस में आत्मदाह करने पंहुचा मजदूर

Leave a Comment