Search

केरल काम करने गया मजदूर रास्ते से लापता, परिजन परेशान

Latehar : जिले के मनिका प्रखंड के पल्हेया पंचायत स्‍थ‍ित कुरुंद गांव का छठू भुइयां (45) एक अगस्त से लापता है. वह घर से एक अगस्‍त को मजदूरी करने के लिए केरल जाने के लिए ट्रेन में सवार हुआ था. लेकिन अब तक न तो वह केरल ही पहुंच सका और ना ही वापस घर लौटा है. परिवार के लोग क‍िसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं. छठू के छोटे भाई छोटेलाल भुइयां ने बताया कि एक अगस्त को वह अपने बेटे व कई साथियों के साथ केरल जाने के लिए ट्रेन में सवार हुआ था. इस दौरान ट्रेन जब पालकोट रेलवे स्टेशन पर रुकी तो वह सबों से नजरें बचा कर स्टेशन में उतर गया. इसके बाद वहां से लापता हो गया. उसके बेटे व साथियों ने उसे ढूढ़ने की काफी कोश‍िश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. इसके बाद रेलवे स्टेशन की पुलिस चौकी में छठू भुइयां के लापता होने की सूचना दी गई. एक महीना से ज्‍यादा समय बीतने के बाद भी छठू का कुछ पता नहीं चल पाया है. पर‍िवार के लोग परेशान हैं. इसे भी पढ़ें : लातेहार:">https://lagatar.in/latehar-the-building-was-built-without-examining-the-land-construction-in-limbo/">लातेहार:

जमीन की जांच किये बिना ही बना दिया गया भवन, निर्माण अधर में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp