Jagannathpur : गुवा गोली कांड के शहीदों को आठ सितंबर को दूलसुनूम (श्रद्धांजलि ) देने के लिए आदिवासी हो समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों की शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक जगन्नाथपुर फुटबॉल स्टेडियम में हुई. इसमें जल-जंगल-जमीन के वीर शहीदों की सम्मान में महासभा और युवा महासभा के तत्वाधान में श्रद्धांजलि देने की सांगठनिक प्रस्ताव पर सहमति बनी. 50 से अधिक बाइक से रैली निकाल कर गुवा शहीद स्मारक स्थल पर सामाजिक नेतृत्वकर्ताओं की टीम जाएगी. सुबह सात बजे रितुई गोंडाई चौक, जगन्नाथपुर में बाईक रैली में शामिल लोग जमा होंगे. यहां पर पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ बोंगाबुरू संपन्न होने के बाद गुवा के लिए रवाना होंगे. लगभग 10 बजे तक श्रद्धांजलि अर्पित कर बुंडू-रोवाम के लिए निकलेंगे. वहां ग्रामीणों की ओर से आयोजित वीर शहीद जूरा पूर्ति के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. बाइक रैली में चाईबासा, झींकपानी, टोंटो, हाटगम्हरिया, जगन्नाथपुर नोवामुंडी एवं अन्य क्षेत्र के लोग जाएंगे और जगन्नाथपुर से प्रस्थान कर कोटगढ़, नोवामुंडी, जामदा एवं हाथी चौक से फ्लेक्स, बैनर के साथ लोग जुड़ते जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : जुगसलाई की महिला का सीएमसी हॉस्पिटल वेल्लोर में मौत, पैसे की कमी के कारण वहीं किया दाह संस्कार
दूसरी ओर, आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की टीम ने ग्राम मोंगरा में आयोजित पशु-चिकित्सा-शिविर कार्यक्रम में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. नुक्कड़ सभा में पशुपालन, मुर्गी पालन एवं कृषि जैसी पारंपरिक व्यवसाय की विशेषताओं ते बारे में बताया गया. पशुपालन व मुर्गी पालन के बिना सामाजिक-धार्मिक परंपरा अधूरी होने का सामाजिक एहसास कराया गया और समाज के युवाओं से इस दिशा में आगे आने की अपील की गई. कार्यक्रम में युवा महासभा केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ बबलु सुन्डी, महासभा केन्द्रीय सदस्य भूषण लागुरी, युवा महासभा महासचिव सोमा कोड़ा, जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह हेम्ब्रम, जिला संयोजक गलाय चातोम्बा, सीकेपी अनुमंडल अध्यक्ष मदन बोदरा, पूर्व अनुमंडल अध्यक्ष मंजीत कोड़ा, अनमंडल संगठन सचिव विरेन्द्र बलमुचू, नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष बलराम लागुरी, सचिव शंकर चातोम्बा, सुशील सवैंयाँ, शंकर सिदू, निर्मल सिंकु, चंद्रमोहन चातोम्बा, सागर बाहंदा, रामनाथ सिंकू, अजय सिंकू और पशुपालन विभाग से डॉ कुंदन कुमार, ग्रामीण मुंडा, मनोज तुबिद, अर्जुन सिंकु और अन्य ग्रामीण मौजूद थे.