Search

नए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कार्यकारी अध्यक्षों ने राहुल गांधी से की मुलाकात, जताया आभार

Ranchi : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद गीता कोड़ा, मांडर विधायक बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो और शहजादा अनवर ने गुरुवार को कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी और सहित केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. प्रदेश की जिम्मेवारी दिये जाने पर शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया. बता दें कि बुधवार शाम प्रदेश कांग्रेस में बड़ा फेरबदल किया गया है. आलाकमान ने कार्यकारी अध्यक्ष रहे राजेश ठाकुर को प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी थी. साथ ही अन्य चार को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. डॉ उरांव के साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी, संजय पासवान, केशव महतो कमलेश और मानस सिन्हा को भी पद से हटाया है. वेणुगोपाल ने पिछले सभी अधिकारियों के कार्यकाल की सराहना की है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/fine-collected-from-47-businessmen-for-violating-food-safety-standards-in-jamshedpur/142460/">जमशेदपुर

में खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वाले 47 कारोबारियों से वसूला जुर्माना
इस मौके पर राहुल गांधी ने सभी नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष व कार्यकारी अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन कार्यों में जुट जाने की बात कही. राहुल गांधी ने समावेशी विकास की अवधारणा को झारखंड में जमीन पर उतारने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा की प्रदेश के कार्यकर्ताओं के परिश्रम से सरकार बनी है, इसलिए कार्यकर्ताओं के सम्मान में कमी न आये और प्रदेश संगठन को मजबूत बनाते हुए जनहित के मुद्दों को सरकार तक पहुंचाना है. केंद्र की भाजपानीत सरकार की गलत नीतियों का डटकर विरोध करना है. प्रदेश सरकार के लोकप्रिय कार्यक्रमों को भी जनता तक पहुंचाने का कार्य भी संगठन को ही करना है. मौके पर प्रभारी आरपीएन सिंह ने सभी का परिचय राहुल गांधी से करवाया और कहा कि सभी अनुभवी और युवा लोग हैं. पार्टी संगठन की मजबूती के साथ-साथ सरकार के कार्यक्रमों व पार्टी के द्वारा किये गए चुनावी वायदों को लागू करवाने की दिशा में पूरी ऊर्जा लगा देंगे. उन्होंने भी सभी को अपनी ओर से शुभकामना दी. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-court-convicts-five-accused-in-multi-crore-cyber-fraud-case-in-2020/142441/">जमशेदपुर:

करोड़ों की साईबर ठगी में पांच आरोपियों को अदालत ने दोषी पाया, 2020 का है मामला
[caption id="attachment_142541" align="aligncenter" width="597"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/1-55-300x225.jpg"

alt="" width="597" height="448" /> सीएम हेमंत सोरेन से मिलते राजेश ठाकुर[/caption] [caption id="attachment_142544" align="aligncenter" width="577"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/2-53-300x225.jpg"

alt="" width="577" height="433" /> सीएम हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत अन्य कार्यकारी अध्यक्ष[/caption] नये प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित अन्य चार कार्यकारी अध्यक्षों ने गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की.  बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम 27-28 अगस्त को होने वाले इन्वेस्टर्स समिट को लेकर दिल्ली दौरे पर है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp