5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो खुराक दी जायेगी
कार्यशाला में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि 27 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार द्वारा नेशनल इम्यूनाइजेशन डे (NDI) / पल्स पोलियो दिवस 2022 के रूप में मनाया जाएगा. इस दिवस को बूथ लेवल तथा 28 फरवरी एवं 1 मार्च को डोर टू डोर एक्टिविटीज चलाते हुए शहर के 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी. जो बच्चे पोलियो खुराक से वंचित रह जायेंगे उन्हें 2 मार्च को पोलियो की खुराक दी जायेगी.ये रहे उपस्थित
इस मौके पर सहायक लोक स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी, डॉ आनंद शेखर झा, नगर प्रबंधक आफताब आलम, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सदर, रांची सदर अस्पताल के अन्य कई पदाधिकारी और कर्मचारी, एनजीओ वर्ल्ड विजन के प्रतिनिधि तथा सभी जोनल सुपरवाइजर उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें – कोरोना">https://lagatar.in/despite-corona-30-percent-increase-in-per-capita-income-in-jharkhand-reached-rs-53489/">कोरोनाके बावजूद झारखंड में प्रति व्यक्ति आय में 30 प्रतिशत की वृद्धि, पहुंची 53,489 रुपये [wpse_comments_template]

Leave a Comment