Ranchi : राज्यकर्मियों को स्वास्थ्य बीमा की जानकारी देने के लिए झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी ने गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में बोर्ड, निगम और विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यशाला में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई.
यह बताया गया
- योजना पूरी तरह से ऑनलाइन है और इसमें ऑफलाइन की गुंजाइश नहीं है.
- संबंधित बोर्ड, निगम और विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष योजना से जुड़ने हेतु सहमति पत्र देंगे.
- पदाधिकारियों एवं कर्मियों का डेटाबेस फॉर्म में उपलब्ध कराया जाएगा.
- संस्थानों के वास्तविक कर्मियों की संख्या के मुताबिक एकमुश्त राशि उपलब्ध करवानी होगी.
पंजीकरण की प्रक्रिया
आवेदन: संबंधित विभागाध्यक्ष के द्वारा आवेदक के ऑनलाइन आवेदन के सत्यापन के बाद संबंधित डाटा जसास के पास भेजी जाएगी.
अनुमोदन और स्वीकृति: डीडीओ या एचओडी के स्तर पर आवेदनों के अनुमोदन और स्वीकृति के बाद की जाने वाली सारी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया.