Hazaribagh : जिले के +2 जिला स्कूल, हजारीबाग में ’स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे’ कार्याक्रम के तहत गुरुवार को एक दिवासीय कार्यशाला का आयोजन यूनिसेफ की सहयोगी संस्था लीड्स द्वारा किया गया. इस कार्यशाला का आयोजन नरेन्द्र कुमार, सहायक अभियंता, समग्र शिक्षा अभियान की अध्यक्षता में किया गया. कार्यशाला में संजय कुमार तिवारी, अस्सिटेंट रिसोर्स पर्सन., प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, जिले के कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन एवं चयनित विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए सहायक अभियंता नरेन्द्र कुमार ने बताया कि विद्यालय में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे के 39 इंडिकेटर को कैसे पूरा किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने जल जांच के लिये जिला जल जांच प्रयोगशाला या सहायक अभियंता के कार्यालय से भी संपर्क स्थापित करने की बात कही. कहा गया कि मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्राप्त विद्यालयों द्वारा अपनी स्थिति को बरकरार रखें. इन्होंने कहा कि जिले के सभी संकुल से एक-एक स्वच्छ मॉडल विद्यालय के रूप में चयनित करें.
इसे भी पढ़ें-दुमका मिनी गन फैक्ट्री मामले में एक और गिरफ्तार
39 बिंदुओं के बारे में बताया गया
यूनिसेफ की सहयोगी संस्था लीडस् के राज्य समन्वयक स्वर्णा राउत के द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के 39 बिंदुओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. उनके द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में आये 1 स्टार एवं 2 स्टार विद्यालयों को स्वच्छता के 39 मानकों को पूरा कर 3 स्टार एवं 4 स्टार में अपग्रेड किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता के सभी मानकों पर चर्चा किए जाने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें-गुड़ाबांदा: भागाबेड़ा के ग्रामीणों ने थाना घेरा, आरोपी को पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ा
स्वच्छता प्रबंधन लैब के बारे में दी गयी जानकारी
बिहारी बालिका उच्च विद्यालय, हजारीबाग की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रूपा वर्मा से अपने विद्यालय में स्थापित माहवारी स्वच्छता प्रबंधन लैब के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने बताया कि उन्होंने किस तरह विद्यालय में उपस्थित कबाड़ से जुगाड़ तंत्र को अपनाकर और समुदाय से सहयोग प्राप्त कर बहुत कम खर्च में एमएचएम लैब स्थापित किया.
कार्यशाला में लीडस् के जिला समन्वयक रितेश कुमार सिंह और संजय उरांव के द्वारा बताया गया कि 15वीं वित्त योजना में विद्यालयों में किन किन सुविधाओं को लिया जा सकता है. इस कार्यशाला में सभी प्रखंड से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, केजीबीवी वार्डन एवं शिक्षक उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]