Search

सीआईपी में मानसिक स्वास्थ्य और स्वयं देखभाल विषय पर कार्यशाला

Ranchi : कांके स्थित केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (सीआईपी) में मनश्चिकित्सीय नर्सिंग विभाग द्वारा मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य और स्वयं देखभाल के विषय पर कार्यशाला का आयोजन गया. कार्यशाला का उद्घाटन सीआईपी निदेशक डॉ बासुदेव दास, स्वर्णबाला सुरिन मैट्रॉन, सुमिता एस मसीह एचओडी और एसोसिएट प्रोफेसर नर्सिंग विभाग द्वारा किया गया. सीआईपी निदेशक डॉ बासुदेव दास ने बताया कि आज के दौर में मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल सबकी प्राथमिकता हो गई है. हमें अपना और अपने आसपास के लोगों का मानसिक स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखना चाहिए, जिससे बीमारी को जल्दी समझ सकें और उनका समय पर इलाज हो सके. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/32.jpg"

alt="" width="1280" height="960" /> इसे भी पढ़ें- आधार">https://lagatar.in/state-level-workshop-to-simplify-the-use-of-aadhaar/">आधार

के उपयोग को सरल बनाने के लिए राज्यस्तरीय कार्यशाला

बीमारी को जल्दी समझ कर ,समय पर इलाज जरूरी 

उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को जमीनी स्तर और प्रचार प्रसार में नर्सिंग प्रोफेशनल की भूमिका अहम बताया. इसके बाद कार्यक्रम को तीन वैज्ञानिक सत्रों में विभाजित किया गया था. मिट्टू मुथु वर्गीस द्वारा "पारस्परिक संबंधों का प्रबंधन और समर्थन मांगना" विषय पर प्रस्तुति दी गयी. डॉ मधुमिता भट्टाचार्य द्वारा प्रबंध भावना और तनाव विषय विस्तार से जानकारी दी गयी. सिब्लोन बेगे द्वारा स्वयं की देखभाल पर वक्तव्य प्रस्तुत किया गया. इसके बाद थीम पर आधारित पोस्टर, क्विज और रोल प्ले प्रतियोगिता जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं.

ये रहे मौजूद 

कार्यक्रम में साइकियाट्री नर्सिंग, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज मुर्सीदाबाद, हिल व्यू कॉलेज ऑफ नर्सिंग, महादेवी बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड क्लिनिकल टेक्नोलॉजी, रिलायंस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग और टाटा मेन हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला का समापन सुमिता एस मसीह, मंजू रॉय और श्रीजा वी द्वारा पुरस्कार वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. इसे भी पढ़ें- किशोरी">https://lagatar.in/case-of-getting-a-sit-in-meeting-with-the-teenager-the-main-accused-surrendered-the-attachment-house-rest-accused/">किशोरी

से उठक-बैठक कराने का मामला : मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर, बाकी आरोपियों के घर की हुई कुर्की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp