Search

रिम्स में मेटा-विश्लेषण फॉर बिगिनर्स पर कार्यशाला का आयोजन

Ranchi : रिम्स रांची स्थित टेक्निकल रिसोर्स सेंटर, सेंटर फॉर एविडेंस-बेस्ड गाइडलाइन्स द्वारा आगामी 30 जुलाई 2025 को मेटा-विश्लेषण फॉर बिगिनर्स विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला का मुख्य विषय RCTs (Randomized Controlled Trials) का मेटा-विश्लेषण रहेगा. कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा.

 

इस कार्यशाला के पैट्रन होंगे ये लोग

* प्रो. (डॉ.) शशि बाला सिंह, डीन (अकादमिक्स)

* प्रो. (डॉ.) हीरेन्द्र बिरुआ, मेडिकल सुपरींटेंडेंट

* प्रो. (डॉ.) पी.के. भट्टाचार्य, डीन (रिसर्च)

* प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार, डीन (परीक्षा)

* प्रो. (डॉ.) शियो प्रिये, डीन (छात्र कल्याण)

 

कार्यशाला के आयोजन सचिव होंगे डॉ. अमित कुमार एसोसिएट प्रोफेसर

 

कार्यशाला में डॉ. अजय कुमार बक्सला, डॉ. अनुपा प्रसाद, डॉ. मनोज कुमार प्रसाद, डॉ. अंकिता टंडन और डॉ. अर्पिता राय जैसे विशेषज्ञ संसाधन व्यक्ति Resource Persons के रूप में उपस्थित रहेंगे.

 

पंजीकरण प्रक्रिया 


इच्छुक प्रतिभागी 25 जुलाई 2025 तक अपना नाम, विभाग, पदनाम और मोबाइल नंबर ईमेल द्वारा [ebrims@gmail.com] पर भेजकर पंजीकरण कर सकते हैं.यह कार्यशाला चिकित्सा अनुसंधान में रुचि रखने वाले छात्रों, फैकल्टी और शोधकर्ताओं के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है, जिससे वे मेटा-विश्लेषण की मूलभूत समझ प्राप्त कर सकें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp