Search

जीआईआईटी प्रोफेशनल कॉलेज में माई प्रोजेक्‍ट पर कार्यशाला, सुमित कुमार ठाकुर के प्रोजेक्‍ट को म‍िला पहला स्‍थान

Jamshedpur : जमशेदपुर के बिष्टुपुर एन रोड स्थित जीआईआईटी प्रोफेशनल कॉलेज में माई प्रोजेक्ट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में छात्रों को एक वेबसाइट के साथ-साथ उसके लिए आवश्यक एप्लीकेशन विकसित करने का कार्य दिया गया. इस पूरे कार्यक्रम में बीसीए के छात्रों ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों में कुल दस छात्र-छात्राएं शामिल थी. इनमें से प्रथम पुरस्कार बीसीए के छात्र सुमित कुमार ठाकुर के प्रोजेक्ट अपना घर को मिला. सुमित ने इंटीरियर डिजाइन पर आधारित बेहतरीन वेबसाइट अपना घर बनाया और उस वेबसाइट के लिए के लिए कस्टमर रजिस्ट्रेशन वेंडर, रजिस्ट्रेशन इन्वेंटरी मॉड्यूल और ऑर्डर ट्रैकिंग प्रोसेस के लिए एप्लीकेशन बनाया. द्वितीय पुरस्कार राहुल सत्यार्थी के रॉयल पैलेस और तृतीय पुरस्कार विवेक केसरी के प्रोजेक्ट अल्फा एजुकेशन को मिला. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. इसे भी पढ़ें : वनडे">https://lagatar.in/team-india-became-number-1-in-odis-new-zealands-super-clean-3-0-top-order-shines/">वनडे

में नंबर-1 बनी टीम इंड‍िया : न्‍यूजीलैंड का 3-0 से क‍िया सूपड़ा साफ, टॉप ऑर्डर चमके
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp