Koderma : सेक्रेड हार्ट स्कूल में शनिवार को एनडीए पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में लेफ्टिनेंट कर्नल नीरज द्विवेदी मौजूद थे. शिक्षक शंकर कुमार ने अतिथि का परिचय दिया और विषय प्रवेश कराया. उन्होंने बच्चों को एनडीए के महत्व और एनडीए की परीक्षा पास करने के कई टिप्स बताए. वहीं मुख्य वक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नीरज द्विवेदी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और कहा कि एनडीए में काफी स्कोप है. उन्होंने एनडीए की तैयारी करने समेत अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई. विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर प्रमोद शर्मा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि बच्चे एनडीए में अपना कैरियर बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि करियर से संबंधित कार्यशालाएं इस विद्यालय में लगातार आयोजित की जाती हैं, जिसका लाभ छात्रों को उठाना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन छात्र ऋषि सिंह और जाह्नवी ओझा ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर डॉक्टर कृति चौधरी, पिंटू वर्णवाल के अलावा कई बच्चे मौजूद थे.
ग्रिजली विद्यालय में साइकोमेट्रिक टेस्ट और करियर को लेकर स्टूडेंट्स को किया गया जागरूक
ग्रिजली विद्यालय, तिलैया डैम के कक्षा 11 और 12 के स्टूडेंट्स के लिए साइकोमेट्रिक टेस्ट (मनोमापन परीक्षण) और करियर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता आशीष कुमार शामिल हुए और छात्रों को मनोमापन और करियर विकल्पों के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम के दौरान, मुख्य वक्ता आशीष कुमार ने मनोमापन परीक्षण के महत्व को बताया और छात्रों को उनके स्वाभाविक प्रतिभाओं और क्षमताओं को पहचानने के तरीकों के बारे में अद्वितीय सुझाव दिए. इसके साथ ही छात्रों के लिए विभिन्न करियर विकल्पों की चर्चा करके छात्रों को उनके भविष्य में सही दिशा में मदद करने के लिए मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर स्कूल के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ उनके मनोमापन क्षमताओं को पहचानने में मदद करेगा. जिससे वे अपने आगामी करियर के निर्णयों को सही तरीके से ले सकेंगे. वहीं विद्यालय की प्राचार्या अपर्णा सिन्हा ने कहा कि साइकोमेट्रिक टेस्ट एवं करियर जागरुकता, दोनों उपकरण मिलकर बेहतर करियर को बढ़ावा देते हैं. एक सफल भविष्य के लिए रुचियों और कौशलों को संरेखित करते हैं. यह कार्यक्रम ग्रिजली विद्यालय के स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार एवं शफीक आलम के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया.
इसे भी पढ़ें : बिहारः साढ़े तीन करोड़ के गोल्ड के साथ तस्कर धराया
[wpse_comments_template]