ग्रिजली विद्यालय में साइकोमेट्रिक टेस्ट और करियर को लेकर स्टूडेंट्स को किया गया जागरूक
alt="" width="600" height="400" /> ग्रिजली विद्यालय, तिलैया डैम के कक्षा 11 और 12 के स्टूडेंट्स के लिए साइकोमेट्रिक टेस्ट (मनोमापन परीक्षण) और करियर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता आशीष कुमार शामिल हुए और छात्रों को मनोमापन और करियर विकल्पों के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम के दौरान, मुख्य वक्ता आशीष कुमार ने मनोमापन परीक्षण के महत्व को बताया और छात्रों को उनके स्वाभाविक प्रतिभाओं और क्षमताओं को पहचानने के तरीकों के बारे में अद्वितीय सुझाव दिए. इसके साथ ही छात्रों के लिए विभिन्न करियर विकल्पों की चर्चा करके छात्रों को उनके भविष्य में सही दिशा में मदद करने के लिए मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर स्कूल के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ उनके मनोमापन क्षमताओं को पहचानने में मदद करेगा. जिससे वे अपने आगामी करियर के निर्णयों को सही तरीके से ले सकेंगे. वहीं विद्यालय की प्राचार्या अपर्णा सिन्हा ने कहा कि साइकोमेट्रिक टेस्ट एवं करियर जागरुकता, दोनों उपकरण मिलकर बेहतर करियर को बढ़ावा देते हैं. एक सफल भविष्य के लिए रुचियों और कौशलों को संरेखित करते हैं. यह कार्यक्रम ग्रिजली विद्यालय के स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार एवं शफीक आलम के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. इसे भी पढ़ें : बिहारः">https://lagatar.in/bihar-smuggler-caught-with-gold-worth-three-and-a-half-crores/">बिहारः
साढ़े तीन करोड़ के गोल्ड के साथ तस्कर धराया [wpse_comments_template]
Leave a Comment