Search

CUJ में नई सर्वे तकनीकों पर वर्कशॉप शुरू, देशभर से 59 प्रतिभागी जुटे

Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) के जियोइन्फॉर्मेटिक्स विभाग में एक हफ्ते की नेशनल ट्रेनिंग वर्कशॉप की शुरुआत हुई. इसमें देश के 59 प्रतिभागी शामिल हुए हैं. वर्कशॉप में ड्रोन, लाइडार, रेसिस्टिविटी मीटर और पाइथन से जियो-डाटा प्रोसेसिंग जैसी तकनीकों की फील्ड ट्रेनिंग दी जाएगी.यह कार्यक्रम इंडियन सोसाइटी ऑफ जियोमैटिक्स (ISG), रांची चैप्टर और विज्ञान भारती, झारखंड के सहयोग से आयोजित हो रहा है.

 

कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने कहा कि यह युवाओं के लिए तकनीक और नवाचार का बेहतरीन मौका है. मुख्य अतिथि डॉ. डालचंद झारिया (NIT रायपुर) ने फील्ड-आधारित प्रशिक्षण की जरूरत पर ज़ोर दिया. डीन प्रो. मनोज कुमार ने बताया कि ये तकनीकें खेती, शहरी विकास और आपदा प्रबंधन में काम आती हैं.आईएसजी के प्रो. ए.सी. पांडेय और विज्ञान भारती के डॉ. चंद्रशेखर द्विवेदी ने अपने-अपने संस्थानों के योगदान की जानकारी दी. कार्यक्रम संयोजक डॉ. बी.आर. परिदा ने बताया कि प्रतिभागियों को क्लासरूम के साथ फील्ड में भी ट्रेनिंग दी जाएगी. वर्कशॉप का संचालन डॉ. द्विवेदी ने किया और आभार प्रदर्शन डॉ. किरण जालेम ने किया. 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp