Hazaribagh: इचाक में जैविक खेती पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक मनोज यादव, अमित कुमार यादव, जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता और बटेश्वर प्रसाद मेहता ने जैविक खेती पर अपने विचार रखे. वक्ताओं ने कार्यशाला में मौजूद किसानों को जैविक प्रणाली खेती करने की सलाह दी. कहा कि जैविक प्रणाली अपनाने से स्वास्थ्य के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण सहजता से हो सकेगा.
अमित कुमार ने कहा कि फसल में गुणवत्ता की वृद्धि के लिए जैविक खेती अपनाना जरूरी है. इससे समाज के साथ-साथ मानव जीवन और पर्यावरण का संरक्षण संभव है. जिस तरह से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है, उसमें जैविक खेती और जरुरी हो जाता है. संजीव कुशवाहा ने कहा कि जैविक खेती से किसान अपने स्वास्थ्य के साथ आर्थिक सुधार ला सकते हैं. मौके पर गोविंद मेहता, अवध यादव, जितेंद्र मेहता, बसंत मेहता, विजय मेहता, सुबोध यादव, कालीचरण मेहता, अनिल मेहता और कृष्णा मेहता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – 28 को CM देंगे 56 लाख महिलाओं को तोहफा, मंईयां योजना की राशि होगी ट्रांसफर